FEMALE - जब लचक लचक और ठुमक ठुमक चलु मै अपने गाव में
ओ शहरी आवे देखन मुझको भर भर के नाव मेंअरे गांजा दारु सबका नशा भी चूर चूर हो गया
जब से मेरी अल्ल्हड़ जवानी का बैंड मशहूर हो गया... मशहूर हो गया
मेरी अल्ल्हड़ जवानी का बैंड मशहूर हो -२
छड़ देख के कलिया तेरी जैसी तोड़ दे हम उनके ताले
हम काटे चक्कर रस-पान को तेरे पर तुझको तो गुरुर हो गया
जब से तेरी अल्ल्हड़ जवानी का बैंड मशहूर हो गया
मशहूर हो गया.... मशहूर हो गया... तेरी अल्ल्हड़ जवानी का बैंड मशहूर हो गया
FEMALE - हय हय हय तुम मिरच बातन में ऐसी हो झौके
ससुरा सूरा भी ढूढे मुझे चाटन के मौके
(MALE )- चल छोड़ रे गोरी सूरा जन्म से अँधा
यहाँ बाबरा हुआ गाव का हर एक बंदा
हुस्न की रखवाली में खुदा भी तेरा मजदूर हो गया
जब से तेरी अल्ल्हड़ जवानी का बैंड मशहूर हो गया... मशहूर हो गया
तेरी अल्ल्हड़ जवानी का बैंड मशहूर हो -2...
जब से तेरी अल्ल्हड़ जवानी का बैंड मशहूर हो गया
मशहूर हो गया.... मशहूर हो गया... तेरी अल्ल्हड़ जवानी का बैंड मशहूर हो गया
FEMALE - हय हय हय तुम मिरच बातन में ऐसी हो झौके
ससुरा सूरा भी ढूढे मुझे चाटन के मौके
(MALE )- चल छोड़ रे गोरी सूरा जन्म से अँधा
यहाँ बाबरा हुआ गाव का हर एक बंदा
हुस्न की रखवाली में खुदा भी तेरा मजदूर हो गया
जब से तेरी अल्ल्हड़ जवानी का बैंड मशहूर हो गया... मशहूर हो गया
तेरी अल्ल्हड़ जवानी का बैंड मशहूर हो -2...
Comments
Post a Comment